खरगोन। एनटीपीसी खरगोन ने जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से अंडर-14 संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया, जिसमें इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वाह और धार, इन पाँच ज़िलों के प्रतिभाशाली बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ दिवाकर कौशिक, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-II) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (NSPCL) के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर शुभाशीष बोस, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी खरगोन, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही वी. मोहन, महाप्रबंधक (O&M), श्याम दागानी, मानव संसाधन प्रमुख, तथा श्रीमती नीरू तलवार, प्राचार्या (बीबीपीएस) भी मंचासीन रहे।
अपने उद्घाटन संबोधन में दिवाकर कौशिक ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह एवं प्रयासों की सराहना की तथा एनटीपीसी की शिक्षा और खेलों के माध्यम से समुदाय के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को “जुनून, ईमानदारी और टीम भावना” के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया, यह बताते हुए कि खेल नेतृत्व, आत्मविश्वास और धैर्य का सशक्त माध्यम हैं।
शुभाशीष बोस, प्रमुख महाप्रबंधक, एनटीपीसी खरगोन ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने तथा अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करने के इस अवसर को गर्व से अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के नेतृत्व में खेल भावना की शपथ से हुई, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने निष्पक्षता, सम्मान और टीमवर्क की भावना बनाए रखने का संकल्प लिया। शपथ के दौरान पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया, जिसने खेल के सच्चे अर्थ को अभिव्यक्त किया। यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों और अद्भुत कौशल प्रदर्शन का साक्षी बनेगा, क्योंकि एनटीपीसी खरगोन क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
