सोनभद्र । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत माह जनवरी 2026 के लिए आवंटित गेहूं एवं चावल का निःशुल्क वितरण 08 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा, जिसमें 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल शामिल है। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क मिलेगा, जिसमें 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल शामिल है।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन कार्डधारकों का अंगूठा बायोमेट्रिक कारणों से नहीं लग पा रहा है, वे वितरण की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। जिन कार्डधारकों या परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी अभी शेष है, वे उचित दर दुकान पर जाकर इसे शीघ्र पूरा कराएं, ताकि खाद्यान्न वितरण का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
