सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण हेतु जिन विभागों को जो भी लक्ष्य दिये गये थे, वह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौध रोपण किये गये, वृक्षों की जी0ओ0 टैंगिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करा लें,
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपाल का आयोजन शासन के निर्देश के क्रम में किया जायेगा, उक्त ग्रीन चौपाल का आयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, डीएफओ राबर्ट्सगंज आशुतोष जायसवाल, डीएफओ ओबरा दिलीप कुमार तिवारी, डीएफओ रेणुकूट कमल कुमार, एस0डी0ओ0 शत्रुघ्न तित्रपाठी, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
