संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं

सोनभद्र। जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील घोरावल में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से निस्तारित किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं को समय पर कार्रवाई की जानकारी दी जाए, ताकि आमजन का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो सके।जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की पहल पर तहसील परिसर में आयोजित मेडिकल कैंप के माध्यम से जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया।इस दौरान 4 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 4 वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन, 22 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा 5 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दो पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म भी जमा कराए गए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दूर-दराज से आए दिव्यांगों, वृद्धजनों और महिलाओं को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें समाधान दिवस के दौरान ही योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
