जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पनुरीक्षण बी०एल०ओ व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पनुरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किये।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बी०एल०ओ द्वारा बूथ पर 08 दिसम्बर,2025 या 09 दिसम्बर,2025 को बी०एल०ए० के साथ बैठक कराना सुनिश्चित करेंगें, इस दौरान जिन मतदाताओं के नाम अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक एवं डुप्लीकेट निर्वाचकों के रूप में चिन्हित किये गये हैं उन मतदाताओं के फार्मों पर बी०एल०ओ अपनी रिपोर्ट लगाते हुए उक्त फार्मों को बी०एल०ओ ऐप पर 02 दिवस के अन्दर डिजिटाइजेशन पूर्ण करेंगे, बी०एल०ओ अपने-अपने बूथ पर 08 व 09 दिसम्बर, 2025 को बी०एल०ए० के साथ बैठक करेंगे, बैठक की सूचना बी०एल०ओ नोटिस के माध्यम से बी०एल०ए० को सूचित करेंगें तथा नोटिस तामीला की प्राप्ति रसीद बी०एल०ओ अपने पास सुरक्षित रखेंगे। बी०एल०ओ बैठक से पूर्व अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक एवं डुप्लीकेट निर्वाचकों की सूची तैयार करेंगे एवं उक्त सूची बी०एल०ए० को उपलब्ध करा देंगे तथा प्राप्ति स्वरूप बी०एल०ए० का हस्ताक्षर भी उक्त सूची में प्राप्त करेंगे।
बैठक मे उन्होंने कहा कि निर्गत संशोधित समय सारणी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) की विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराना, एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य 04 नवम्बर, 2025 से 11 दिसम्बर, 2025 तक, निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2025 को, दावे एवं आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 16 दिसम्बर, 2025 से 15 जनवरी, 2026 तक, नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 16 दिसंबर, 2025 से 07 फरवरी, 2026 तक तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी, 2026 को किया जाना निर्धारित है। उन्होंने कहा कि 04 नवम्बर,2025 से 11 दिसम्बर,2025 तक बी०एल०ओ० घर-घर जाकर गणना पत्रकों का एकत्रीकरण तथा उनके डिजिटाइजेशन की
कार्यवाही सम्पन्न करायी जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, भाजपा के जिला मंत्री सुनील सिंह, सपा के जिला कार्यालय प्रभारी अनिल यादव, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष युवा मंच अंशु तिवारी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम, सी0पी0आई0 (एम0) के जिला मंत्री नंदलाल आर्य, बसपा के मण्डल प्रभारी राम अवतार चौहान, कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव/प्रभारी कन्ट्रोल रूम आशीष कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रभारी शहर कन्ट्रोल रूम शिव प्रसाद सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
