जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट गोदाम का किया निरीक्षण

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट गोदाम का मासिक निरीक्षण  किया । गोदाम की सुरक्षा के साथ ही आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मासिक व त्रैमासिक निरीक्षण किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाता है।
   निरीक्षण के दौरान गोदाम में लगे सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से बारी-बारी से ई0वी0एम0 व पी0पी0 पेट के कक्षों की स्थिति का जायजा लिया गया और सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोदाम परिसर के आस-पास के झाड़ियों का कटान कराने के साथ ही साफ-सफाई भी करा ली जाये। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, निर्वाचन कार्यालय के नरेंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *