सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन और अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गठित टीमों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए और खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि बालू और गिट्टी से संबंधित समाप्त पट्टों के संचालन के लिए नया विज्ञापन जारी कर नए पट्टे दिए जाएं और राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय पर की जाए। खनन पट्टों से जुड़े वन विभाग की लंबित पत्रावलियों का समय पर निस्तारण किया जाए।जिलाधिकारी ने खनन विभाग और आरटीओ द्वारा ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों की प्रभावी जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर जिलाधिकारी, संबंधित उप-जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर खनन पट्टों का निरीक्षण करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा.वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री आशीष त्रिपाठी, ज्येष्ठ खान अधिकारी श्री कमल कश्यप एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
