अधिक धनरशि लेने की शिकायत मिलती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-डीएम
सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने शनिवार को भ्रमणशील रहकर जनपद के विभिन्न सहकारी संघ लि0 व बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों को बिक्री के लिए आवंटन के उपरान्त 24 घण्टे के अन्दर यूरिया खाद को चहुंचने की स्थिति का औचक निरीक्षण कर, स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बहुअरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, मधुपुर सह संघ लि0 राबर्ट्सगंज, बट बन्तरा उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति तथा रतवल उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहकारी समिति पर आये किसानों को मौके पर ई-पास मशीन के माध्यम से खाद वितरण की स्थिति को देखा और संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के मौके पर उपस्थित किसानों से वार्ता कर खाद वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि खाद वितरण सम्बन्धी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो, इसकी सूचना से अवगत कराये, जिससे लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाक रजिस्टर से मिलान करते हुए खाद वितरण की स्थिति का जायजा लिये। उन्होंने किसान बंधुओं को अवगत कराया कराते हुए कहा कि संघों व समितियों पर खाद ससमय पहुंच जाए और किसानों को उपलब्ध हो जाए, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, किसान बंधुओं को खाद की कोई कमी नहीं है, किसानों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, सभी किसान बंधुओं को खाद उपलब्ध करा दिया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाद वितरण व्यवस्था एवं कृषकों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र उर्वरक का एक्नॉलेज कराते हुए सहायक आयुक्त सहायक सहायक निबन्धक से समन्वय स्थापित करते हुए नगद बिक्री केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने तथा नगद उर्वरक वितरण समितियों संघों को क्यू0आर0 के माध्यम से भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये, जिससे किसी प्रकार की शिकायत की समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद वितरण में किसी के द्वारा टैगिंग करते या मूल्य से अधिक धनरशि लेने की शिकायत मिलती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जायेगी । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। इस मौके पर ए0आर0 को-आपरेटिव देवेन्द्र कुमार सिंह सहित समिति/संघों के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
