जिलाधिकारी ने खाद की आपूर्ति व वितरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ किया संवाद

सोनभद्र। विधायक सदर भूपेश चौबे एवं जिलाधिकारी  ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के जन सुनवाई कक्ष में कृषि विभाग व सहकारिता विभाग के अधिकारियों से समितियों पर खाद की आपूर्ति ओवर रेटिंग पर रोक लगाने के सम्बन्ध में एडीसीओ कॉपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी से जानकारी प्राप्त किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने एडीसीओ को ऑपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समितियों के लिए खाद का आवंटन किया जा रहा है वहा पर खाद की आपूर्ति समय से कर दी जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद व दवा की बिक्री के दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित किया जाये खाद बिक्री में यदि कहीं पर ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप खाद के वितरण की कार्यवाही की जाये। एडीसीओ कॉपरेटिव ने बताया कि इफको पारादीप सयंत्र (उड़ीसा)से विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर के लिए 2500 मैं0 टन फास्फेटिक उर्वरक का आवंटन हुआ है। मिर्जापुर रैंक पॉइंट पर 26.जुलाई,2025 तक आने की संभावना है। जनपद को फास्फेट उर्वरक प्राप्त होते ही समितिवार उर्वरक आवंटन कर प्रेषित किए जाएंगे। जनपद में कुल 5 मैं0 टन से कम स्टॉक वाली 29 समितियों में उर्वरक प्रेषित किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *