कलेक्ट्रेट परिसर में नये भवन का निर्माण कार्य न कराया जाये – जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय में साफ-सफाई व पत्रालियों के बेहतर रख-रखाव का दिया निर्देश*

 सोनभद्र ।  जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट भवन परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के साथ ही कार्यालयों में भी साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश सम्बन्धित को दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय के पत्रावलियों का रख-रखाव बेहतर किया जाये, ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियों को आसानी से निकाला जा सके।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के भवन को आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि का कार्य कराया जाये और उसे उपयोग में लाया जाये। कोषागार कार्यालय के पत्रावलियों के रख-रखाव के भवन जर्जर स्थिति में पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कोषागार पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव हेतु भवन निर्माण कराने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिये। इस मौके पर उपस्थित कलेक्ट्रेट के नाजिर को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट परिसर में नये भवन का निर्माण कार्य न कराया जाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, जो पहले से भवन तैयार हैं, उसकी मरम्मत कराते हुए उपयोग में लाया जाये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के बाउण्ड्री से सटे झाड़ों को कटवाते हुए साफ-साफ किया
जाये, कलेक्ट्रेट परिसर में बिना जरूरत के रखे गये सामग्री को तत्काल हटाया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी  इन्द्रभान सिंह, नाजिर कलेक्ट्रेट सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *