जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेरणा दीपावली मेला का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा समूह सदस्यों से की गई 5000 की खरीदारी

सोनभद्र /  जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज डायट परिसर उरमौरा में प्रेरणा दीपावली मेला, सोनभद्र में समूह सदस्यों के द्वारा लगाए गए दुकानों का निरीक्षण किया।  इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों द्वारा समूह सदस्यों द्वारा लगाये गये दुकानों से विभिन्न उपयोगी सामग्रियों की खरीददारी की ।

दुकानों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां प्रकाश व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन किया जाये, जिससे कि दुकानों में खरीदारी आदि में किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। समूह की महिलाओं के द्वारा त्योहार के मद्देनजर विभिन्न तरह की सामग्रियां जैसे पंचगव्य लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, पंचगव्य दीपक, मोमबत्ती, अगरबत्ती धूपबत्ती डिजाइनिंग झालर, बल्ब, डेकोरेट सामग्रियां, और रागी का लड्डू, कोदो का बिस्कुट, बास से बनी सामग्रियां, शुद्ध सरसों के तेल से बनी नमकीन, समूह द्वारा बनाए गए फिनायल, टॉयलेट क्लीनर हैंड वॉश, आदि सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा 5000 की खरीदारी समूह सदस्यों से की गई। उपायुक्त स्वरोजगार,  जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी लगभग 10 हजार रुपये की सामग्रियों का क्रय किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी  हेमंत कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा  रवीन्द्र वीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *