सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद सोनभद्र में जिला, तहसील एवं बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India, My Vote” तथा टैगलाइन “Citizen at the Heart of Indian Democracy” निर्धारित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर, लोढ़ी में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु निबंध, वाद-विवाद, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएसएस, स्काउट-गाइड, रेंजर्स/रोवर्स के समन्वयकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर लगभग 1000 छात्र-छात्राएं विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम के समापन के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। आयोजन स्थल पर वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां छूटे हुए मतदाताओं के नाम तत्काल दर्ज किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 4 से 5 बीएलओ की तैनाती की जाएगी।इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों की बाइक रैली, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक सहित अनेक जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, अधिकारी और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, मोबाइल शौचालय, चाय-नाश्ते की समुचित व्यवस्था की जाएगी ।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
