बूथों पर मतदाता सूची को पढ़कर बीएलओ ने सुनाया, वंचित मतदाता शामिल करवा लें नाम

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने रविवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत आदर्श इण्टरमीएट कालेज राबटर््सगंज में बूथ संख्या-14, 15, 16, 17, 18, 19 व 20 का निरीक्षण की। इस दौरान डीएम ने कहा कि आज जनपद में बूथों पर बीएलओ द्वारा बूथ से सम्बन्धित मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपना नाम मतदाता सूची के आलेख प्रकाशन में अवश्य चेक कर लें, यदि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो, वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु बीएलओ के पास उपलब्ध फार्म-6 भरकर जमा कर दें, अथवा आनलाईन माध्यम से भी वेबसाईट पर फार्म भर सकते हैं। सभी बूथों पर बीएलओ के पास फार्म-6, 7 तथा 8 उपलब्ध है, कोई भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने, घटाने व स्थान परिवर्तन कराने का कार्य कर सकते हैं। इस दौरान जनपद के ईआरओ और एईआरओ द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा नागरिकों को सूची पढ़कर सुनाने व आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया गया तथा नामों का सत्यापन किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
