जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण शिथिलता बरतने वाली एजेन्सियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही.
सोनभद्र ।  जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गयीए बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित निर्माणाधीन परियोजनाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये
इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी ;नमामि गंगे व अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा निरन्तर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाये उन्होंने कहा कि जनपद के टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है उन ग्रामों में पाइप पेयजल योजनाओं की कमियों का निराकरण कराते हुये नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० जल निगम ;ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि पटवध ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत पूर्ण हो चुकी ओ०एच०टी० एवं पाइप लाइन की टेस्टिंग करते हुये ग्रामों में जलापूर्ति प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें.

जनपद में निर्माणाधीन पेजयल योजनाओं के स्रोत में जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु सिंचाई विभाग के संबन्धित अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गयाए सोन नदी पर निर्मित पेयजल योजनाओं के इंटेकवेल पर जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु जल विद्युत उत्पादन निगम ओबरा के अधिशासी अभियन्ता तथा कार्यपालन यंत्री बाण सागर जल संशाधन विभाग सहडोल ;म०प्र०द्ध से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया बेलाही पनारीए झीलो.बीजपुर एवं पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना
में अवशेष स्वतंत्र फिडर का कार्य कराये जाने के दृष्टिगत वन विभाग से अपेक्षित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करते हुये कार्य पूर्ण
कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ताए वि०वि०ख० राबर्ट्सगंज को निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन के लिये विद्युत विभाग से स्वतंत्र फिडरो को रोस्टर फ्री कराने के लिये अधिशासी अभियन्ताए ;वि०ध्यॉ०द्ध उ०प्र० जल निगम ; ग्रामीणों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों
में जल जीवन मिशन के माध्यम से जल आपूर्ति प्रारंभ हो गयी हैं की सूची अधिशासी अभियन्ता जल निगम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उन ग्रामों का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाये  यदि उन ग्रामों में जल आपूर्ति सम्बन्धित कोई समस्या  प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिन एजेन्सियों द्वारा अब तक जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया गया है उसे त्वरित गति से पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी;नमामि गंगेद्ध  रोहित यादवए अधिशासी अभियन्ता जल निगम  अरूण सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *