विलासपुर। एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा अपने कल्याणकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत सीपत, जांजी, देवरी, कौड़िया, रांक, रलिया, गतौरा एवं कर्रा की विभिन्न 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 तक के कुल 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में श्रीमती शिखा मंडल, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, वरिष्ठ सदस्या-श्रीमती शर्मिष्ठा सिन्हा, श्रीमती डिमना सरकार सहित समिति की अन्य वरिष्ठ सदस्या गण उपस्थित रहीं। इसके साथ ही संबंधित ग्रामों के जनपद सदस्य, सरपंच एवं उपसरपंच भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीमती शिखा मंडल ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने तथा अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि संगवारी महिला समिति निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है। इसी क्रम में शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई बिना किसी व्यवधान के जारी रहे, इस स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
