हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (पीबी-सीएमपी) द्वारा जागृति महिला संघ के सहयोग से परियोजना प्रभावित गांवों के स्कूली बच्चों हेतु अध्ययन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जागृति महिला संघ की अध्यक्षा अनीता दास तथा उपाध्यक्षा मीनाक्षी सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें लगन एवं आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़कागांव प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री से युक्त अध्ययन किट प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को प्रोत्साहन देना एवं विद्यार्थियों को अध्ययन में आने वाली आवश्यकताओं को पूरा कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। इस प्रकार के सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में निरंतर योगदान दे रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
