धनबाद।विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत आज कोयला भवन मुख्यालय में सफाईकर्मियों को सम्मानित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कोयला भवन मुख्यालय के सफाईकर्मियों को निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया एवं अन्य पदाधिकारियों ने उपहार एवं सेफ्टी किट प्रदान कर उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन/प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अर्पण घोष, महाप्रबंधक (सिविल) अशोक कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा) हफ़ीजुल कुरैशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि किसी भी संगठन के सफाईकर्मी उस संस्थान की कार्यप्रणाली की नींव हैं। स्वच्छ और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने में उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक प्रशासनिक आवश्यकता नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक ज़िम्मेदारी है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में उतारना होगा। रमैया ने सफाईकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से हम न केवल कार्यस्थल की स्वच्छता को बढ़ावा देंगे, बल्कि कर्मचारियों में अनुशासन, जागरूकता और संगठन के प्रति आत्मीयता की भावना को भी सुदृढ़ करेंगे।
विदित हो कि विशेष अभियान 2025 के अंतर्गत देश-भर के सभी सरकारी संस्थानों (सभी मंत्रालयों/विभागों के कार्यालयों सहित उनके अधीनस्थ/संलग्न कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम एवं स्वायत्त संगठन) में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। पहला चरण 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक तैयारी चरण (प्रिपेरेटरी फेज) के रूप में संचालित हुआ, जबकि दूसरा चरण 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक क्रियान्वयन चरण (इम्प्लीमेंटेशन फेज) के रूप में जारी है।
इसी के अंतर्गत कल कोयला भवन मुख्यालय सहित बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में इस अभियान के क्रियान्वयन चरण (इम्प्लीमेंटेशन फेज) की औपचारिक शुरुआत की गयी, जिसके तहत अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वच्छता शपथ ली एवं स्वच्छता को अपने आचरण तथा प्रत्येक गतिविधि में अपनाने का संकल्प लिया।
कोयला भवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के साथ ही बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी आज विशेष अभियान 5.0 के तहत अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
