अनपरा, सोनभद्र। दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इन्दू सिंह के नेतृत्व में दीपावली के सुअवसर पर ग्राम डैनिया में ग्रामीणों के साथ दीपावली के पावन अवसर पर उत्सव मनाकर और उन्हे उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने 101 वृद्ध, विकलांग व निधन ग्रामीण परिवारों को पर्व मनाने के लिए उपहार स्वरूप स्टील के बर्तन, दिया बाती व मिठाई आदि वितरित किया। श्रीमती इन्दू सिंह ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। किसी भी त्योहार को मिलकर मनाने से उस पर्व का आनन्द व महत्व दोनों बढ़ जाता है। सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए सामाजिक संतुष्टि के लिए दिशिता महिला मंडल सदैव सजग और प्रयासरत रहा है साथ ही आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सक्रिय सहयोग कर रहा है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आए।
इस कार्यक्रम में दिशिता महिला मण्डल, रेनूसागर द्वारा प्राथमिक विद्यालय डैनिया के छात्र-छात्राओं को नये वस्त्र भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इन्दू सिंह व उनकी वरिष्ठ सहयोगी सदस्या श्रीमती विभा शेलेष सिंह, ऋतु हर्षवर्धन, सविता चौबे, रमा सिंह, करबी दास मिश्रा, किरन श्रीवास्तव व दिशिता महिला मंडल की सचिव तुलिका श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्याएं आदि ग्रामीणो के बीच मौजूद रहीं। इस अवसर पर ग्राम प्रतिनिधि विजय कुमार केशरी,शुक्ला राम एंव विद्यालय के शिक्षकगण ने दिशिता महिला मंडल रेनूसागर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उपहार पाकर सभी ग्रामीण परिवारों व बच्चों के चहरे खुशी से खिल गये और उन्होंने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
