बरसात के मौसम को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग
अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को लगभग ढाई बजे से सामुदायिक भवन दुर्गा जी पर हुई बैठक में बरसात के मौसम को देखते हुए नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सभासदों ने अपने अपने वार्डो में नाली खरंजा सहित अन्य प्रस्ताव दर्ज कराएं।
सामुदायिक भवन दुर्गा जी पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में आहूत नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में सभासदों ने नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित वार्डो में सफाई की पंगु व्यवस्था पर नाराजगी जताई और बरसात तथा सावन के महीने में नगर में लगने वाले विभिन्न मेले को देखते हुए व्यापक साफ सफाई कराने पर बल दिया।
और साफ सफाई को लेकर प्रस्ताव पास किया। सभासद प्रमोद ने कसरहट्टी मोहल्ले में सामुदायिक भवन की जर्जर स्थिति पर अपना प्रस्ताव दर्ज कराते हुए सामुदायिक भवन की मरम्मत कराने के साथ ही भवन के बगल में स्थित गंदगी को साफ कराने की मांग किया।
अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया की बोर्ड की बैठक में नगर में आगामी त्योहार को देखते हुए साफ सफाई को लेकर चर्चा हुई और लोगों ने अपने अपने वार्डों विकास कार्यों को कराने के लिए प्रस्ताव दर्ज कराएं।
बैठक में सभासद मु सलीम, कुमार आनंद, इरशाद आलम, विकास कुमार ,संजय जायसवाल, ललित सोनकर, गुलशन बी बी ,रेनु पटेल सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।