पूर्ण महिलाओं द्वारा संचालित मानव संसाधन विभाग एवं क्रेच का किया उद्घाटन
नागपुर।वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने 13.10.2025 को माजरी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने एकोना खदान में महिला-केंद्रित मानव संसाधन विभाग का उद्घाटन किया। यह एक विशिष्ट पहल है, जिसका संचालन पूर्णतः महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
साथ ही, उन्होंने माजरी के क्षेत्रीय कार्यालय तथा एकोना उपक्षेत्र में क्रेच (पालना-घर) का उद्घाटन किया। इस पहल से कार्यस्थल पर बच्चों के देखभाल एवं वर्क-लाइफ बैलेंस को बढ़ावा मिलेगा।
अपने दौरे में पांडे ने एकोना खदान का निरीक्षण किया तथा विभागीय एवं ठेका कर्मियों से संवाद किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया।
इस दौरान वेकोलि मुख्यालय के महाप्रबंधक (सीएसआर/कल्याण) जी. सीतारामन, माजरी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अविनाश प्रसाद, क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जेसीसी एवं कल्याण समिति के सदस्य आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
