व्यय की गयी धनराशि का सम्बन्धित विभाग निर्धारित समय पर करायें ऑडिट, जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय की जाये सामग्री – निदेशक, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा
सोनभद्र। निदेशक, आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा साधना श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वित्त / लेखा संवर्ग के अधिकारियों एवं लेखाकारों के साथ की बैठक की । बैठक के दौरान निदेशक ने कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद का कार्य किया जाये, सभी विभागों द्वारा व्यय की गयी धनराशि का आडिट अनिवार्य रूप से किया जाये, इस दौरान उन्होंने जनपद में विभिन्न विभागों में लेखाकार के पदों पर सृजन व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली । सम्बन्धित लेखाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्राप्त धनराशि का व्यय निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाये, जिन विभागों में लेखा संवर्ग के लेखाकारों के कार्य कम हो उन्हें किसी विभाग में सम्बद्ध किया जाये ।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह उसका अनुपालन निर्धारित समय व तिथि पर करना सुनिश्चित करें, जिससे कि
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति हो सके । शासन की मंशा है कि सभी विभाग समय-समय विभाग में व्यय की गयी धनराशि का आडिट अनिवार्य रूप से करायें, जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि निदेशक द्वारा जो भी बैठक में लेखा से सम्बन्धित कार्यों हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं, सभी अधिकारी व कर्मचारी उसका सम्यक अनुपालन करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित लेखा संवर्ग के अधिकारी गण एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।