बीएसएल में निदेशक प्रभारी क्वालिटीसर्किल ट्रॉफी – 2025 का परिणाम घोषित

बोकारो। इस्पात संयंत्र में आयोजित निदेशक प्रभारी क्वालिटी सर्किल (QC) ट्रॉफी-2025 प्रतियोगिता के परिणाम बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा दिनांक 02 सितम्बर 2025 को घोषित किए गए. इस प्रतियोगिता में केस स्टडी एवं नॉलेज टेस्ट के संयुक्त मूल्यांकन के आधार पर कुल 36 टीमों को सम्मानित किया गया, जिनमें 30 टीमों ने पार-एक्सीलेंस तथा 06 टीमों ने एक्सीलेंस श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किए है।

मॉडल प्रतियोगिता में हॉट स्ट्रिप मिल की टीम चिराग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. एचआरसीएफ की टीम हिमालय द्वितीय स्थान पर रही, जबकि पीईबी एवं आरसीएल की संयुक्त टीम वि. साराभाई एवं सतर्क ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसके अतिरिक्त कई टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए. अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं)  अनीश सेनगुप्ता ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने विभिन्न मॉडलों का गहन निरीक्षण करते हुए प्रतिभागी टीमों की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल नवाचार को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उत्पादकता,दक्षता एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति को भी सुदृढ़ करती हैं. उल्लेखनीय है कि इस  प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में किया गया था जिसमें संयंत्र के वर्क्स एवं नॉन-वर्क्स विभागों की कुल 40 क्वालिटी सर्किल एवं लीन क्वालिटी सर्किल टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस)  मनीष जलोटा एवं महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस)  अमरेश सिन्हा ने किया था. कार्यक्रम का सफल संचालन बिज़नेस एक्सीलेंस की वरीय प्रबंधक श्रीमती देवयानी चक्रवर्ती, एवं श्रीमती सागरिका साहू, ने अपनी टीम के सहयोग से किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *