दिलीप कुमार बने उत्तर प्रदेश अभियंता संघ के सोनभद्र जिला अध्यक्ष

पिपरी । उत्तर प्रदेश अभियंता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक  4 जनवरी 2026 को सोनभद्र जनपद के पिपरी क्षेत्र में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग (कनहर संगठन) से जुड़े अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं ने सहभागिता की।

NTPC

बैठक के दौरान संगठन से संबंधित कई आवश्यक एवं ज्वलंत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन कनहर निर्माण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार द्वारा किया गया।

बैठक में कनहर संगठन के अधिशासी अभियंता वीर बहादुर सिंह तथा सहायक अभियंता आलोक चंद्र यादव, आशुतोष मिश्रा, सुनील यादव, गौरव, त्रिलोक नाथ झा, संतोष यादव, रोहित, अर्जुन सिंह, प्रियम शर्मा, सरजू प्रसाद, इंद्रमणि पाल सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग से अभय यादव भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान सहायक अभियंता आलोक चंद्र यादव द्वारा उत्तर प्रदेश अभियंता संघ की सोनभद्र जिला इकाई के गठन का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव के अंतर्गत दिलीप कुमार को जिला अध्यक्ष एवं अभय यादव को जिला सचिव बनाए जाने का सुझाव दिया गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।

बैठक के अंत में संगठन को मजबूत करने तथा अभियंताओं के हितों के संरक्षण हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *