राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित हुए हिंडाल्को रेणुकूट के दिलीप दूबे 

सोनभद्र। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के रजत जयंती समारोह का आयोजन प्रगति मैदान भारत मंडपम दिल्ली हुआ। यह रजत जयंती स्थापना समारोह २१ से २४ सितंबर २०२५ के बीच हुआ। इस समारोह में देश के सभी राज्यो,और जिलों से लगभग 1300 समाजसेवी को सम्मानित किया गया।

इसी समारोह में 10 लोगों को राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट राज्य अध्यक्ष का सम्मान  दिलीप कुमार दूबे को मुख्य अतिथि हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के हाथों प्राप्त हुआ। दिलीप दूबे  ने यह सम्मान पूरे उत्तर प्रदेश व सिल्वर जुबली समारोह में शामिल सभी साथियो समेत रेणुकूट वासियों को समर्पित किया। भारत मंडपम के मुख्य अतिथि भारतीय लेखक व प्रेरक वक्ता शिव खेड़ा, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड के वाइस प्रेसिडेंट संजय पंजवानी, इंडो रशियन कल्चरल सोसायटी के प्रेसिडेंट मंगलम दूबे  तथा करनाल के गोल्डन मोमेंट्स में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरविंदर कल्याण अध्यक्ष विधानसभा हरियाणा प्रदेश तथा राष्ट्रीय चेयरमैन प्रीतपाल पन्नू नेशनल प्रेसिडेंट अश्विनी शेट्टी,नेशनल सेक्रेटरी ब्रह्म स्वरूप एवं जापान तथा मोरिशस, इंग्लैंड से आए अतिथियों द्वारा पूरे देश के समाजसेवियों के साथ जनपद के दिलीप दुबे को समाज सेवा तथा रक्तदान सेवा के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सलेंस इंग्लैंड द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का संचालन हिंडालको रेणुकूट व निफा उतर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे रेणुकूट ने किया तथा उतर प्रदेश के लगभग 200 डेलिगेशन का नेतृत्व भी किया ।इस दौरान निफा जिलाध्यक्ष अमित चौबे ,कोऑर्डिनेटर अफ़सार रजा ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए बताया कि सोनभद्र जिले से 5 समाजसेवी सम्मिलित हुए जिसमे दो को यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया जो विकाश शर्मा मेल व स्नेहा सिंह रहे स्नेहा सिंह को स्टेट लेवल का अवार्ड मिला जिसमे दस हज़ार नगद राशि भी प्रदान किया।  वही अमित चौबे को बेस्ट जिलाध्यक्ष का सम्मान दिया गया फाउंडर चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू,एवं टीम व निफा परिवार का आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर हिंडालको ,डाई शॉप समेत पूरे नगरवासी व जिले में खुशी की लहर है। इस मौके पर हिण्डाल्को के अधिकारियों- हिमांशु श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पांडेय, अमित शर्मा ने दिलीप दूबे व उनके परिवार को हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *