सोनभद्र पुलिस ने 11.40 लाख की ठगी का किया खुलासा
सोनभद्र। जिले में साइबर ठगी के एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जो लोगों को झांसे में लेने के लिए व्हाट्सएप पर शादी का डिजिटल निमंत्रण भेजने का नया तरीका अपना रहा था। जैसे ही पीड़ित उस निमंत्रण में भेजी गई एपीके फाइल को खोलता, उसका मोबाइल फोन हैक हो जाता और बैंक खाते से रकम साफ कर दी जाती थी। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए ठगी की कुल 11 लाख 40 हजार रुपये की राशि में से 8 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।

घोरावल थाना क्षेत्र के ओदार गांव निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण भेजा। फाइल खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई। शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना सोनभद्र ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि ठगी की रकम महेंद्र सिंह के कॉमन सर्विस सेंटर के वॉलेट में मंगाई गई थी।जांच में सामने आया कि सीएससी संचालक के बाहर रहने के दौरान उसी केंद्र पर आधार संशोधन का कार्य करने वाले अभियुक्त अरुण कुमार और सतीश कुमार ने यूजर आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग किया। इस गिरोह में कोलकाता निवासी शुभम जाइरो भी शामिल था, जो साइबर ठगी की रकम सीएससी वॉलेट में मंगवाने का काम करता था। पुलिस जांच में कुल 11 लाख 40 हजार रुपये की साइबर ठगी का खुलासा हुआ, जिसमें से अभियुक्तों की निशानदेही पर 8 लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए।पुलिस जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि सीएससी की आईडी से अधिक धनराशि मंगाने और दुरुपयोग की सूचना दिए जाने तथा आईडी ब्लॉक होने के बाद भी 1 लाख 60 हजार रुपये की निकासी की गई। इस पूरे मामले में कॉमन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग व्हाट्सएप पर शादी का डिजिटल निमंत्रण भेजकर लोगों को भरोसे में लेते हैं और एपीके फाइल के जरिए मोबाइल हैक कर बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को खोलने से पहले पूरी सतर्कता बरतें और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
