लखनऊ में डाइकिन के नए कार्यालय और सॉल्यूशन प्लाजा का उद्घाटन

लक्ष्य 30% वृद्धि; उत्तर प्रदेश से 1200 करोड़ के राजस्व और नए कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ । डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जापान की डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी है और भारत में एयर-कंडीशनिंग मार्केट की अग्रणी कंपनी है, ने आज इरीडियम शालीमार, लखनऊ स्थित अपना नए ऑफिस का  बड़े धूमधाम के साथ उदघाटन किया। यह नया ऑफिस उत्तर प्रदेश की क्षमता और यहां के ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उत्तर प्रदेश में डाइकिन का विश्वास लगातार बढ़ रहा है, और ऐसे में यह ज़रूरी है कि हम अपनी सेवाओं में गुणवत्ता और उत्कृष्टता को दिखाएं। इस नए ऑफिस में हमारे सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री, सेवा, तकनीकी सहायता और अन्य सहायता विभाग होंगे, जो हमारे विक्रेताओं और ग्राहकों दोनों की मदद करेंगे। हम उत्तर प्रदेश को डाइकिन के लिए एक संभावित बड़ा बाज़ार मानते हैं, इसलिए हम लगातार निवेश करते रहेंगे ताकि बाज़ार में हमारी हिस्सेदारी और मजबूत हो सके।

डाइकिन कार्यालय के उद्घाटन पर कंवलजीत जावा, चेयरमैन और एमडी, डाइकिन इंडिया, ने कहा, “भारत में तेज़ी से हो रही आर्थिक और व्यापारिक वृद्धि को देखते हुए, हम उत्तर प्रदेश में अपने काम को और मज़बूती से आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह नया डाइकिन कार्यालय हमारी इसी सोच का हिस्सा है, जिससे हम बाज़ार में अपनी मज़बूत हिस्सेदारी बना सकें। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव दें, जो हमारे प्रशिक्षित सेल्स और सर्विस नेटवर्क के माध्यम से संभव होगा।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी तीन फैक्ट्रियाँ हमारे विकास को ताकत दे रही हैं, और डाइकिन इंडस्ट्री में अपनी लीडरशिप को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा ध्यान आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल एयर-कंडीशनिंग समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने पर है। यह निवेश सिर्फ उत्पादन बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि भारत के औद्योगिक विकास में भागीदार बनने और दीर्घकालिक सफलता की दिशा में हमारा संकल्प है, जिससे सभी हितधारकों को लाभ हो सके।” भारतीय सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) ने रूम एयर कंडीशनिंग उद्योग में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना से आने वाले 3-4 वर्षों में लगभग 75% घरेलू उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि कंपनियाँ लगातार अपने उत्पादन में स्थानीय संसाधनों को जोड़ रही हैं।

भारतीय बाज़ार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, डाइकिन इंडिया ने हाल ही में राजस्थान के नीमराना में अपना तीसरा R&D (अनुसंधान और विकास) केंद्र शुरू किया। इसका उद्घाटन जापान से नोफुमी ताकेनका (प्रेजिडेंट एवं सीओओ, डाइकिन इंडस्ट्रीज), शोजी उहारा (प्रमुख – वैश्विक परिचालन प्रभाग एवं प्रशिक्षण), कंवलजीत जावा, चेयरमैन और एमडी, डाइकिन इंडिया और शोगो आंदो (उप एमडी, डाइकिन इंडिया) की उपस्थिति में किया गया। 24,000 वर्ग मीटर (लगभग 6 एकड़) में फैले इस केंद्र में 500 से अधिक इंजीनियर काम करेंगे, जो भारतीय और वैश्विक ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार ऊर्जा मानकों, तकनीक और रेफ्रिजरेंट के हिसाब से खास उत्पाद विकसित करेंगे। इस नए आर एंड डी केंद्र में 22 नई टेस्टिंग लैब्स होंगी, जो सभी HVACR (हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) समाधानों के विकास के लिए उपयुक्त हैं। इसका उद्देश्य है डाइकिन की मैन्युफैक्चरिंग ताकत को और मज़बूत बनाना, ताकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में निर्यात की मांग को पूरा किया जा सके। इस केंद्र की सबसे खास बात है – भारत की सबसे बड़ी एयर-कूल्ड चिलर टेस्ट लैब्स में से एक, जिसकी क्षमता 600 टन रेफ्रिजरेशन (TR) है जो कि HVAC उद्योग में एक बड़ा कदम है। 500 करोड़ के निवेश से बने इस केंद्र के साथ डाइकिन के पास अब तीन विकास केंद्र हो गए हैं – एक मैकेनिकल R&D नीमराना में, एक AI-IoT लैब हैदराबाद में, और अब यह नया R&D सेंटर भी शामिल हो गया है। 

इस अवसर पर  कुलदीपक वीरमानी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, डाइकिन इंडिया ने कहा “भारत में तेज़ और स्थिर विकास हो रहा है और इसी के साथ हम उत्तर प्रदेश में अपने विस्तार को और तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हम बाज़ार में अपनी मौजूदगी को मज़बूत करने के लिए एक आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं। नए उत्पादों की शुरुआत डाइकिन के बाज़ार में हिस्सेदारी बढ़ाने और इंडस्ट्री में नेतृत्व बनाए रखने के लक्ष्य का हिस्सा है।” उन्होंने आगे कहा, “हम ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, जिसे हमारे प्रशिक्षित सेल्स, सर्विस और मेंटेनेंस नेटवर्क के ज़रिए संभव बनाया जा रहा है, जिसमें हमारे डेडिकेटेड डीलर पार्टनर और कर्मचारी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।” “पिछले साल उत्तर भारत के बाज़ार में 50 प्रतिशत से ज़्यादा वृद्धि हुई है और डाइकिन इंडिया का अनुमान है कि यह बाज़ार 2025 तक 15000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इसी को देखते हुए हम कई नए उत्पाद लॉन्च करेंगे और अपने डीलर नेटवर्क को भी बड़े स्तर पर बढ़ाएंगे।” “मजबूत बुनियादी ढाँचे और आवासीय विकास के चलते स्मार्ट और ऊर्जा-कुशल एयर कंडीशनिंग समाधानों की मांग काफी बढ़ रही है। हम अगले 12 महीनों में उत्तर प्रदेश में 25 प्रतिशत बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार और मार्केटिंग में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।”

डाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:

डाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. (डीएआईपीएल) जापान की डाइकिन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली कंपनी है, जो व्यावसायिक और घरेलू एयर कंडीशनिंग सिस्टम बनाने वाली एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है। उन्नत तकनीक से समर्थित यह कंपनी भारतीय ग्राहकों को ऊर्जा की बचत करने वाले कई प्रकार के एयर कंडीशनिंग समाधान प्रदान करती है। डाइकिन ने भारत में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए प्रीमियम क्वालिटी के एयर कंडीशनिंग सिस्टम सफलतापूर्वक उपलब्ध कराए हैं। भविष्य में भारत के एयर कंडीशनिंग बाजार में तेज़ी से वृद्धि की संभावना है, और डाइकिन का लक्ष्य है कि वह घरेलू और बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *