रेणुकूट में निर्मला कान्वेंट का हीरक जयंती वार्षिकोत्सव “विवा ससेंटा” धूमधाम से सम्पन्न

रेणुकूट। नगर में स्थित अंग्रेजी माध्यम के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल में गुरुवार की शाम को विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “विवा ससेंटा” बड़े ही रंगारंग, भव्य एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस वर्ष विद्यालय ने अपनी स्थापना के गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण किए, जिसे हीरक जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक डायस इलाहाबाद के बिशप लुइस मस्करन्हास एवं विशिष्ट अतिथि विमला प्राविन्स लखनऊ की वाइस प्रोविंशियल सिस्टर रोज जार्ज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रेजी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। हिंदी नाटक “संघर्षों की सौगात” ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, वहीं राजस्थानी लोक नृत्य ने समां बांध दिया। देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित प्रस्तुति ने समाज में शिक्षा के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि बिशप लुइस मस्करन्हास ने विद्यालय के 60 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्मला कान्वेंट जैसे शिक्षण संस्थान छोटे शहरों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्रों का भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं शिक्षकों के समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने मंच पर लगे बड़ी स्क्रीन पर अपने स्कूल जीवन के अनुभव साझा किए और कहा कि निर्मला कान्वेंट ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रेजी एवं उप-प्रधानाचार्या सिस्टर निशा के निर्देशन में किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *