विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम में परियोजना प्रभावित क्षेत्र की सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ हितधारक संवाद बैठक का आयोजन 30 जुलाई 2025 को स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट पॉलिसी के तहत किया गया। इस बैठक का उद्देश्य परियोजना प्रभावित गांवों में नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के साथ प्रस्तावित कार्यों पर विचार-विमर्श करना तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ परिचय एवं संवाद स्थापित करना था। बैठक में एनटीपीसी कोलडैम की ओर से परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर, एस एस राव (महाप्रबंधक ,प्रचालन एवं अनुरक्षण), उमेश कुमार (अपर महाप्रबंधक , मानव संसाधन), कुमार स्वाधीन (अपर महाप्रबंधक , तकनीकी सेवाएँ), सुश्री सुगता दासगुप्ता (अपर महाप्रबंधक , मानव संसाधन), सी. एस. आर. टीम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं, हितधारकों की ओर से बिलासपुर, मंडी, सोलन तथा शिमला जिलों की परियोजना प्रभावित 14 पंचायतों – हरनोडा, जमथल, मांगल, बागा, धवाल, बटवारा, धन्यारा, तत्तापानी, थली, जूणी, शकरोड़ी, घऱियाणा, मण्डोडघाट, नगर परिषद सुन्नी – के प्रधान, उप-प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।
मानव संसाधन प्रमुख उमेश कुमार ने अपने संबोधन में पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे विशेष रूप से युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर सुझाव दें। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से यह अनुरोध किया कि विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो में रोजगार सृजन में भी भागीदार कर एनटीपीसी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम सार्थक बनाए। प्रतिनिधियों से ऐसे विकास प्रस्ताव साझा करने का अनुरोध किया गया, जिनसे दीर्घकालिक सामाजिक लाभ सुनिश्चित हो सके।
इसके बाद, सीएसआर के अंतर्गत गत वित्त वर्ष में किए गए कार्यों और वर्तमान के लिए प्रस्तावित कार्यों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गई। बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कोलडैम प्रबंधन की सराहना की। साथ ही, आगामी वर्ष के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। इसके उपरांत, ‘अर्ली वार्निंग सिस्टम’ पर एक फिल्म के माध्यम से यह बताया गया कि एनटीपीसी कोलडैम किस प्रकार स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर कोलडैम द्वारा CSR गतिविधियों पर आधारित पुस्तिका ‘सामाजिक सरोकार’ का विमोचन किया गया । अंत में अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने सभी पंचायतों द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया और भरोसा दिलाया कि कोलडैम ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास और जीवनशैली में सुधार की दिशा में अपने प्रयास लगातार जारी रखेगा। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा एनटीपीसी कोलडैम का धन्यावाद दिया|

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।