घोरावल । घोरावल खण्ड के शिवद्वार गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे नजर आए। गुप्तकाशी से पधारे परम श्रद्धेय कथा व्यास अनुजाचार्य जी महाराज ने तृतीय दिवस की कथा में द्वितीय स्कन्ध के अंतर्गत क्रम मुक्ति एवं सद्य मुक्ति का भावपूर्ण वर्णन किया।


कथा के दौरान राजर्षि परीक्षित के लोक मंगल प्रश्नों का शास्त्रसम्मत और मोक्षप्रदायी समाधान प्रस्तुत किया गया। साथ ही कपिल मुनि द्वारा माता देवहूति को ब्रह्मस्वरूप का बोध, भगवद्भक्त विदुर जी का पावन प्रसंग तथा भगवती सती एवं भगवान शंकर के दिव्य चरित्रों का विस्तार से वर्णन किया गया।कथा श्रवण के दौरान श्रोता समुदाय कृष्ण रूप और शिव रूप की दिव्य झलक में मंत्रमुग्ध दिखाई दिया। इस अवसर पर आचार्य विनोद तिवारी, पं. प्रशान्त मिश्र (वैदिक), पं. विशाल चौबे उपस्थित रहे। मुख्य यजमान एवं आयोजक श्री ज्वाला प्रसाद दूबे, श्री नागेन्द्र प्रसाद दूबे सपरिवार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
