संस्थान के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास हम सबकी जिम्मेदारी, शिक्षा स्वास्थ्य पर करें काम – मनीष गर्ग

ग्रासिम इण्डस्ट्रीज ने मनाया 79वाँ स्वतंत्रता-दिवस

रेनुकूट, सोनभद्र : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट के प्रशासकीय भवन पर 15 अगस्त, 2025 के शुभ अवसर पर 79 वाँ “स्वतंत्रता दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के ईकाई प्रमुख  मनीष गर्ग की उपस्थिति में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी  राजेश सिंह एवं उनकी सुरक्षा विभाग के जवानों द्वारा आयोजित परेड मार्च के निरीक्षणोपरान्त ध्वजारोहण किया गया, तदोपरान्त सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।

ध्वज को सलामी दी गयी। इसके उपरान्त सुरक्षा विभाग के जवानों द्वारा राष्ट्र मुख्य अतिथि मनीष गर्ग द्वारा अभिवक्त विचारों में बताया गया कि हम सभी को आपस में मिल जुल कर सुरक्षित ढंग से संस्थान सहित संस्थान के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास के लिये सतत् अग्रसर रहना चाहिए तभी जाकर हमारा भारत देश एक मजबूत एवं सशक्त राष्ट्र बन सकेगा। इस समारोह में संस्थान के अनेकों वरिष्ठ अधिकारीगण  राजीव दुबे प्रमुख (मानव संसाधन),  आर० के ० पाठक प्रमुख (तकनीकि),  विकास माहेश्वरी प्रमुख (लेखा एवं वित्त),  विवेक गुप्ता-प्रमुख (पावर प्लान्ट), कर्मचारीगण सहित संस्थान में कार्यरत यूनियन के श्रमिक पदाधिकारीगण, श्रमिक बन्धु, संविदाकार, संविदा श्रमिकगण आदि सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर  राकेश कुमार प्रमुख कर्मचारी संबंध द्वारा सभी लोगो को धन्यवाद दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *