एम०ई०आई०एल० अनपरा एनर्जी लिमिटेड में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
अनपरा। एम०ई०आई०एल० अनपरा एनर्जी लिमिटेड में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के हेड ओ० एण्ड एम० सन्तोष कुमार दुबे ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और सभी सहकर्मियों से ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
परियोजना प्रमुख ने सुचारू रूप से विद्युत उत्पादन होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद विद्युत उत्पादन काबिले तारीफ है और आगे भी सभी साथी इसी समर्पण से कार्य करते रहें। दुबे ने बताया कि एम०ई०आई०एल० अनपरा सामाजिक दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, गरीबों के इलाज में सहयोग व विद्यालय विकास जैसे कार्यक्रमों से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। परिसर को तिरंगे झंडों व रोशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया तथा बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल देशभक्ति के नारे लगाए।
समारोह के अंत में विभिन्न विभागों के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को विशेष योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा, एस०डी० सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एस०के० द्विवेदी, उपमहाप्रबंधक सुखेन मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, शिशिर रमन श्रीवास्तव सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार दुबे ने सभी कर्मचारियों को सत्य, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ भी दिलाई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
