सोनभद्र। 05 सितम्बर 2025 को मण्डी समिति राबर्ट्सगंज के पास हुई निगम बस दुर्घटना की जांच के लिए उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज उत्कर्ष द्विवेदी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।इस दुर्घटना में प्रयाग क्षेत्र मीरजापुर डिपो की निगम बस संख्या यूपी-78 जेएन-1013 की चपेट में आने से मोहन पुत्र श्री रामकृपाल, निवासी धोदन सोनभद्र की मृत्यु हो गई थी। मृतक के विधिक आश्रितों को निर्धारित सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जांच कर आख्या प्रस्तुत की जानी है।दुर्घटना से संबंधित कोई भी पक्ष यदि अपना पक्ष रखना चाहता है, तो वह एक सप्ताह के भीतर कार्यालय अवधि में उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज के कक्ष में प्रस्तुत कर सकता है। पुलिस उपाधीक्षक नगर, तहसीलदार राबर्ट्सगंज एवं एआरएम सोनभद्र को विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
