सिंगरौली । बीकेकेएमएस (बी.एम.एस.) संगठन ककरी के सचिव ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत के नेत्र विज्ञान विभाग में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर एन.सी.एल. निदेशक (मा.सं.) का ध्यान आकृष्ट कराया है। संगठन का आरोप है कि मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु आने वाले रोगियों को लेंस की अनुपलब्धता या कथित निम्न गुणवत्ता का हवाला देकर निजी दलालों से महंगे लेंस खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है। आरोपों के अनुसार, कुछ चिकित्सकों सहित कुछ तकनीशियन एवं अप्रेंटिस इस प्रक्रिया में संलिप्त हैं तथा वैध खरीद प्रक्रिया को जानबूझकर विलंबित किया जाता है। प्रति ऑपरेशन लगभग 20 प्रतिशत तक कमीशन तय होने की बात भी कही गई है, जिससे कर्मचारी, उनके आश्रित और आम नागरिक गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने इस पूरे प्रकरण की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जाँच, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा संलिप्त व्यक्तियों और उनके निकट संबंधियों की संपत्तियों की जाँच की माँग की है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
