सोनभद्र। शिक्षकों और शिक्षामित्रों से जुड़ी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय भी शामिल रहे।प्रतिनिधिमंडल ने चयन वेतनमान शीघ्र जारी किए जाने, शिक्षामित्रों के समायोजन और स्थानांतरण से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने चयन वेतनमान की सूची अब तक जिला स्तर से जारी न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शिक्षकों में भ्रम और नाराजगी बढ़ रही है। उन्होंने कुछ विकासखंडों में सभी कार्यरत शिक्षामित्रों से आवेदन मंगाए जाने के मामले को भी उठाया और इसे नियमों के विपरीत बताया।जिला महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि कुछ स्थानों पर चयन वेतनमान के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जबकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि चयन वेतनमान की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उन्होंने बताया कि पत्रावलियों के निस्तारण में जिला स्तर पर कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं, जिनके समाधान के लिए शासन स्तर से मार्गदर्शन मांगा गया है। समस्या का समाधान होते ही चयन वेतनमान की सूची जारी कर दी जाएगी।बीएसए ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षामित्रों से आवेदन केवल उन्हीं अभ्यर्थियों से लिए जाने हैं, जो स्थानांतरण के इच्छुक हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जनपद में शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी राहत दिए जाने का मुद्दा उठाया, जिस पर बीएसए ने सकारात्मक रुख दिखाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
