अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के रामपुर ढबही गांव निवासी दीप शेखर पुत्र डा सूर्यबली सिंह ने अपने नाना से प्रेरणा एवं कुशल मार्गदर्शन
पाकर जेईई एडवांस में चयनित होकर अपने गांव सहित जनपद का मान बढ़ाया है ।
दीप शेखर ने जेईई एडवांस 2025 में पुरे देश में 886 वा स्थान पाकर मिर्जापुर जनपद का नाम रोशन किया ।
देश की पावन धरती राम नगरी अयोध्या में जन्मे दीप शेखर की प्रारंभिक शिक्षा जि़गल बेल स्कूल अयोध्या में उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से कोटा राजस्थान से वर्ष 2023 में हाई स्कूल जिसमें 95.8 प्रतिशत अंक एवं 2025 में इंटरमीडिएट 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था।
मूल रूप से अहरौरा क्षेत्र के एक छोटे से गांव रामपुर ढबई के निवासी दीप शेषर के पिता डॉ सूर्य बली सिंह कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा बहराइच में कार्यरत हैं ।दीप शेखर ने बताया कि उसका लक्ष्य अभी देश के सर्वोच्च संस्था से बीटेक करना है ।
साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी सफलता में मेरे परिवार के सभी लोगों का योगदान है ।
विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मेरी माता मधु सिंह एवं मेरे नाना जो रिटायर्ड प्रोफेसर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज डॉक्टर शीलवन्त सिंह एवं पूज्यनीय नानी जी का रहा है । जिनके प्रेरणा एवं कुशल मार्गदर्शन एवं गुरूजनो द्वारा समय-समय पर डाउट एवं कठिन सवालों के समाधान से इस मुकाम को हासिल किया ।
दीप शेखर को गांव के चन्द्रमा सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
