दीक्षा महिला मंडल,बीसीसीएल द्वारा दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर का वितरण

धनबाद।एक प्रेरक सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आज कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में धनबाद जिले के 15 दिव्यांग लाभार्थियों को उनकी दैनिक जीवनचर्या को अधिक सहज और स्वतंत्र बनाने के उद्देश्य से दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल द्वारा व्हीलचेयर का वितरण किया गया। लाभार्थियों के बीच उक्त सहायता उपकरण का वितरण अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय और अर्चना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

अवसर पर दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम दीक्षा महिला मंडल की सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय मूल्यों के प्रति संस्था के समर्पण का प्रतीक है। उन्होंनें कहा कि समाज की सच्ची प्रगति तभी संभव है, जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो, समान अवसर, सहयोग और संसाधन प्राप्त हो। संस्था का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले, जिससे एक बेहतर और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकें। 

कार्यक्रम का आयोजन दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत कार्यरत समाजसेवा हेतु सक्रिय संस्था समर्पण महिला समिति ने किया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और उनके परिजनों ने सहायता के लिए दीक्षा महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समर्पण महिला समिति की सचिव चेतना कुंवर ने किया।

गौरतलब है कि दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल के अंतर्गत सामाजिक कार्यों में निरंतर अग्रणी रहा है। मंडल समय-समय पर समाज के निःशक्त, निर्धन एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए सहायता कार्य करता रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *