आये दिन दोपहिया वाहन गिरकर हो रहे हैं चोटिल
ओबरा/ सोनभद्र। शारदा मंदिर से बिल्ली स्टेशन रोड पर बनाया गया ऊँचा ब्रेकर अब लोगों के लिए खतरे का कारण बनता जा रहा है। सोमवार को स्कूटी सवार एक व्यक्ति ब्रेकर पार करते समय असंतुलित होकर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए भेजा गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ब्रेकर अत्यधिक ऊँचा और अवैज्ञानिक तरीके से बनाया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द ब्रेकर को मानक के अनुसार सुधारने या हटाने की मांग की है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पहले भी इस ब्रेकर की वजह से कई वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
