सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव में पांच दिन पहले बंधी में डूबे युवक का शव गुरूवार सुबह बांध के अंदर मिला। शव दिखाई देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों ने शव देखते ही रो-रोकर हंगामा शुरू कर दिया और साफ आरोप लगाया कि यह सामान्य डूबने का मामला नहीं, बल्कि हत्या की आशंका है।परिजनों का कहना है कि युवक की खोजबीन में पुलिस ने लापरवाही की, अगर शुरुआत से गंभीरता दिखाई जाती तो संभव था कि उन्हें जल्द पता मिल जाता।परिवार ने बताया कि कई बार पुलिस को तलाश तेज करने की मांग की गई, लेकिन देरी की गई, जिससे संदेह और गहरा गया है।शव मिलने की सूचना पर पुलिस बल, राजस्व टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।गांव में माहौल गमगीन है और लोग घटना से आहत हैं। परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
