सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया निवासी ग्राम नौडीहा थाना पन्नूगंज के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था।

स्थानीय लोगों ने नहर में शव उतराता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पहचान कराई। परिजनों ने बताया कि अखिलेश तीन दिन पहले घर से निकला था और वापस नहीं लौटा, जिस पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक के साथियों ने नशे की हालत में उसके साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के साथियों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
