सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गाँव में पीआरडी जवान का शव मिलने से गाँव में सनसनी फ़ैल गई। गाँव के रघुवर प्रसाद पुत्र चतुरी राम उम्र करीब 52 साल निवासी दिघुल पीआरडी के जवान थे जिनका शव घर के पास आम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता मिला। सुबह 6 बजे घर के लोग उठे तो देखा कि आम के पेड़ मे शव लटक रहा है।घर के परिजनों ने ग्राम प्रधान सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा आदि की कार्यवाही पूर्ण कर पीएम हेतु मर्चरी हॉउस भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतक पी आर डी ने क्यों फांसी लगाई ,इसका खुलासा समाचार लिखें जाने तक नही हो सका। मृतक को पाँच बेटियां है इसमें तीन बेटियों का विवाह हो चुका है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
