सोनभद्र ।(गिरीश तिवारी)। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत चौकी अंतर्गत लोहरा गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दलित बहू सड़क पर आकर जोरदार हंगामा करने लगी। महिला ने अपने ही ससुरालवालों सास, ससुर और ननद पर मारपीट कर घर से निकाल देने का गंभीर आरोप लगाया।महिला का कहना है कि उसने प्रेम विवाह किया था, जिसकी रजिस्ट्री न्यायालय में भी कराई गई, लेकिन ससुराल पहुंचने पर परिजनों ने इस विवाह को मानने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि विरोध के दौरान उसे बेरहमी से पीटा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद वह कई घंटों तक सड़क पर बैठी रही और न्याय की गुहार लगाती रही।इसी बीच पीड़िता ने सुकृत चौकी इंचार्ज पर भी अभद्रता का आरोप लगाया, जिससे ग्रामीणों में पुलिस के व्यवहार को लेकर नाराजगी फैल गई। घटना स्थल पर मौजूद लोग देर तक तमाशबीन बने रहे, जबकि महिला लगातार कार्रवाई की मांग करती रही।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। घटना ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
