डाला, सोनभद्र। आगामी छठ पर्व को देखते हुए डाला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फूलवंती देवी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कर्मियों और सफाई कर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि घाटों की पूरी सफाई समय से की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अध्यक्ष ने विशेष रूप से घाटों पर कीचड़, कचरा और गंदगी की सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था का महापर्व है, ऐसे में स्वच्छता और व्यवस्था बनाना नगर पंचायत की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी, और सुरक्षा के इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत लिपिक ऋषि वअन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष फूलवंती देवी ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके और वे निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता में सहयोग करें और छठ पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
