सीएसआर रेनुसागर ने लगाया विशेष नि:शुल्क  चिकित्सा शिविर, 151 लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

अनपरा सोनभद्र। हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह के मार्गदर्शन में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह एवं आशीष पांडेय के दिशा निर्देशन में ग्रामीण विकास विभाग रेनुसागर के द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व  के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल  अनपरा गांव में विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे सैकड़ो मरीजों ने नि:शुल्क पंजीकरण कराया।

चिकित्सा शिविर के दौरान हिंडालको रेनुसागर चिकित्सालय के  चिकित्स्कों की टीम डॉक्टर मनोज कुमार फिजीशियन,बच्चों के डॉक्टर श्याम सुंदर के अलावा दन्त चिकित्सक राजेश कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न रोगों के समस्याओं के आधार पर उपस्थित रोगियों को परामर्श के उपरांत स्वास्थ्य  परीक्षण की गयी। स्वास्थ्य शिविर में 151 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त उपस्थित मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस अवसर ग्रामीण विकाश विभाग प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने आये हुये मरीजो एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार जताया।

गौरतलब है कि हिंडालको रेनुसागर   सीएसआर के तहत  दूरस्थ स्थानों में  स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में ग्रामीण विकाश के अधिकारी राजनाथ यादव,महेंद्र कुमार, आशा तिवारी  का सराहनीय सहयोग रहा।इस अवसर पर नगर पंचायत अनपरा के गणमान्य व्यक्ति सतीश सिंह एवं अजीत सिंह मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *