2025 में सोनभद्र पुलिस का अपराध और माफिया पर निर्णायक प्रहार, करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त

सोनभद्र। ( गिरीश तिवारी )। वर्ष 2025 में जनपद सोनभद्र पुलिस ने अपराध नियंत्रण, माफिया एवं संगठित गिरोहों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूती प्रदान की। 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थ, गोवध, अवैध खनन, महिला अपराध, साइबर अपराध और हथियार तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

NTPC

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 901 मुकदमे दर्ज कर 922 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 9,269 लीटर देशी और 33,788 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई तथा तीन कुंतल लहन नष्ट कराया गया। इन मामलों में गैंगेस्टर, गुण्डा और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई करते हुए 28.72 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई।एनडीपीएस एक्ट के तहत 147 मुकदमों में 238 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 3,713 किलोग्राम गांजा, 2,000 किलोग्राम डोडा, हेरोइन और लगभग 12 हजार लीटर नशीला कफ सिरप बरामद किया। इस श्रेणी में 21 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई।गोवध निवारण अधिनियम में 46 मुकदमों के तहत 166 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। 483 गोवंश, 27 वाहन बरामद किए गए और 65 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई।अवैध खनन के विरुद्ध 102 मुकदमों में 221 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। 108 वाहनों से हजारों घनमीटर गिट्टी और मोरंग बरामद करते हुए 3.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।महिला और बाल अपराधों में सख्त रुख अपनाते हुए दर्जनों अभियुक्तों पर गैंगेस्टर, गुण्डा और हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई। गुण्डा अधिनियम के तहत 231 अभियुक्तों पर कार्रवाई हुई और 71 अपराधियों को जिलाबदर किया गया।गैंगेस्टर एक्ट में 62 मुकदमों के तहत 242 अभियुक्त नामजद किए गए, जिनमें से बड़ी संख्या में गिरफ्तारी कर 36 मामलों में 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 39 मुकदमों में 68 अभियुक्तों से तमंचा, पिस्टल, बंदूक और कारतूस बरामद किए गए।साइबर अपराध नियंत्रण में 254 मोबाइल फोन रिकवर किए गए। 7.09 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामलों में 1.50 करोड़ रुपये होल्ड कराए गए और 29.58 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए।

प्रभावी न्यायिक पैरवी के चलते 41 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 17 अभियुक्तों को 20 वर्ष से अधिक और 554 अभियुक्तों को 10 वर्ष तक की सजा दिलाई गई।

नशीले सिरप के बड़े नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर कोडीन युक्त सिरप बरामद किया गया। एक प्रकरण में 28.45 करोड़ रुपये की अवैध चल-अचल संपत्ति चिन्हित कर जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *