सोनभद्र, सिंगरौली। खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एनटीपीसी विंध्याचल ने अपनी सीएसआर पहल के अंतर्गत 20 जनवरी, 2026 को मिनी स्टेडियम, नवजीवन विहार, विंध्यनगर में ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की 20 टीमों ने भाग लिया, जिससे आयोजन को खासा उत्साह और जनभागीदारी मिली। उद्घाटन मुकाबला अनपरा और सरसवाह की टीमों के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह में स्टेशन की ओर से कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल की उपस्थिति रही, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती श्यामला देवी वर्मा सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। यह आयोजन ग्रामीण युवाओं में खेल अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्र में खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खेलों के माध्यम से समावेशी सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है, जो एनटीपीसी की सामाजिक उत्तरदायित्व की सोच को प्रतिबिंबित करता है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
