सोनभद्र। तीयरा स्टेडियम रॉबर्ट्सगंज में सम्पन्न क्रिकेट मैच में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला जज एकादश को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला जज एकादश ने 20 ओवर में 137 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक रन सिविल जज सिनियर डिविजन अमित कुमार ने 37 रन बनाया। बाद में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंद शेष रहते 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के खिलाड़ी राहुल जैन को तीन विकेट लेने और सर्वाधिक 44 रन बनाने के लिए दिया गया। इस सद्भावना क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि जिला जज रविन्द्र विक्रम सिंह ने विजेता टीम के कप्तान जगजीवन सिंह और उप विजेता टीम के कप्तान पॉक्सो एक्ट कोर्ट जज अमित वीर सिंह को ट्राफी प्रदान किया और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल एडवोकेट भी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।। सभी जजेज की उपस्थिति रही, आयोजन समिति के मुख्य रूप से उपस्थित जगजीवन सिंह, श्याम बिहारी यादव, रोशन लाल यादव, रेयाज अहमद, राम जियावन सिंह यादव एवं अन्य सभी खिलाड़ी अधिवक्ता उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि फैमिली कोर्ट जज राजेंद्र सिंह, एडीजे प्रथम जितेंद्र कुमार द्विवेदी, एस सी/एस टी जज आबिद शमीम, एडीजे मिडिएशन शैलेन्द्र यादव, सीजेएम आलोक यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार तथा मुंसिफ नावेद अख्तर मौजूद थे। अंत में सीनियर अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।