नबीनगर प्रीमियर लीग: खेल भावना और टीम वर्क का अद्भुत संगम
औरंगाबाद । एनटीपीसी नबीनगर में नबीनगर प्रीमियर लीग (NPL) 2025 की उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एल. के. बेहरा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ऐसे आयोजन कर्मचारियों में ऊर्जा, सकारात्मकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला HOP XI और GM (O&M) XI के बीच खेला गया, जिसमें परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने खेल मैदान में अपना क्रिकेट कौशल प्रदर्शित किया। इस मैच में GM (O&M) XI की टीम विजयी रही। NPL का आयोजन हर साल नबीनगर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा किया जाता है। इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से मिलकर बनी हैं। लीग के मुकाबले अगले तीन सप्ताह तक चलेंगे और 24 मई 2025 को एक भव्य समापन समारोह के साथ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य, फिटनेस, टीम वर्क और आपसी विश्वास को बढ़ावा देना है। ऐसे आयोजन कर्मचारियों को तनावमुक्त रहने में मदद करते हैं और कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। यह आयोजन खेलों के माध्यम से युवा कर्मचारियों में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना जैसे गुणों के विकास का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।