सोनभद्र। सघन अभियान में रॉबर्ट्सगंज थाना रहा सबसे आगेजनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सोनभद्र पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन अभियान रंग लाता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में 11 जनवरी को 24 घंटे का विशेष अभियान चलाकर जनपद भर से 98 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाते हुए वांछित और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ की। इस अभियान में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस सबसे आगे रही, जहां से सर्वाधिक 19 वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।अन्य थानों की पुलिस टीमों ने भी अपने क्षेत्रों में दबिश देकर फरार वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान से अपराधियों में भय का माहौल बना है और कानून-व्यवस्था मजबूत हो रही है।पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा है कि जनपद में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सोनभद्र को अपराधमुक्त और सुरक्षित जिला बनाने के लिए ऐसे सघन अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
