प्रयागराज ।सहकारी संस्था इफको फूलपुर इकाई द्वारा आज थानापुर गाँव में एक विशेष किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को “नैनो यूरिया प्लस” एवं “नैनो डीएपी” जैसे नवीनतम नैनो उर्वरकों के प्रयोग, लाभ और तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी देना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इफको फूलपुर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेसिया रहे, जिन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नैनो उर्वरक न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं,बल्कि कम मात्रा में बेहतर परिणाम देने में सक्षम हैं। उन्होंने इस वर्ष धान की फसल पर इफको की ओर से ड्रोन के माध्यम से निःशुल्क छिड़काव कराने की घोषणा की, जिसे सुनकर किसानों में विशेष उत्साह देखा गया।
डॉ. हरिश्चंद्र(प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर) ने नैनो उर्वरकों की वैज्ञानिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह तकनीक किस प्रकार पौधों द्वारा जल्दी अवशोषित होती है और फसल की गुणवत्ता व उत्पादन को बढ़ाती है।
जनसंपर्क अधिकारी स्वयं प्रकाश ने पारंपरिक दानेदार उर्वरकों से होने वाले नुकसान,जैसे कि मिट्टी की उर्वरता में गिरावट,लागत में वृद्धि,और जल प्रदूषण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नैनो उर्वरकों को अधिक टिकाऊ विकल्प बताते हुए इसके प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कही।
चौपाल में ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक खेती को अपनाने की अपील की और इफको द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
राजेश सिंह ने भी किसानों को प्रोत्साहित करते हुए इफको की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने नैनो तकनीक आधारित उर्वरकों के प्रति गहरी रुचि दिखाई। चौपाल के अंत में किसानों ने इफको की इस पहल को “कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम” बताया। किसान चौपाल में किसान राम बहादुर सिंह,त्रिभुवन नाथ बिंद,भाई लाल यादव,शकुंतला देवी, शिवा गौंड मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।