दुद्धी, सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र की रसोईयाँ संघ ने सोमवार को बकाए मानदेय की भुगतान को लेकर एसडीएम निखिल यादव को ज्ञापन सौपकर मानदेय भुगतान की मांग की हैं।रसोईयाँ संघ की प्रदेश उपाध्याय उषा साहू ने बताया कि रसोईयों का 3 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं, जिससे रसोईयाँ भुखमरी के कगार पर आ गई हैं।उन्होंने एसडीएम से मांग किया हैं कि बकाए मानदेय का भुगतान जल्द कराया जाय ताकि रसोईयाँ अपनी आजीविका सामान्य तरीके से चला सके।

इस दौरान भगवन्ति, राजकुमारी,बुधनी, फूलवंती,मालती और कलावती सहित अन्य रसोईयाँ मौजूद रहीं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर राम ने बताया कि अक्टूबर तक का मानदेय भुगतान कर दिया गया हैं जबकि नवम्बर और दिसम्बर माह का मानदेय भुगतान प्रकिया में हैं, जल्द सभी के खातों में मानदेय चला जायेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
